बालोद : प्रदेश के बालोद जिले में जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर भैंसबोड़ के आंगनबाड़ी केंद्र में सुबह करीब 10:00 बजे टाइल्स गिरने से बच्चों के घायल होने की खबर सामने आई थी। मामले को गम्भीरता से लेते हुए महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया ने बच्चों के घायल होने को कलेक्टर को घटना की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें मामले में दीवार पर लगी टाइल्स के गिरने से 4 बच्चों को चोट आई थी, जिनमें 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल थे। बच्चों को एंबुलेंस के माध्यम से बालोद के अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया था। जहाँ बच्चों का इलाज जारी है। मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी घायल बच्चों और उनके परिजनों से मिलने अस्पताल पहुंचे। जहाँ उन्होंने जानकारी दी कि मंत्री अनिला भेंड़िया ने घायल बच्चों के समुचित इलाज और देख-भाल के निर्देश भी कलेक्टर को दिए हैं। उन्होंने इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो यह सुनिश्चित करने को कहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर