TRP डेस्क : 21 अप्रैल को सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे। सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी के संबोधन की जानकारी संस्कृति मंत्रालय की ओर से दी गई है। इस खास दिन पर पीएम मोदी के द्वारा दुनियाभर के सिख समुदाय के लोगों को खास संदेश देने की बातें चल रही हैं।

बता दें इससे पहले सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। प्रकाश पर्व के संबोधन में प्रधानमंत्री ने संदेश दिया था कि गुरु गोबिंद सिंह का जीवन और संदेश लाखों लोगों को ताकत देता है। पीएम मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार को गुरु गोबिंद सिंह का 350वां प्रकाश उत्सव मनाने का अवसर मिला उन्हें हमेशा इस बात की खुशी रहेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर