CG breaking: The tiles in the wall of the Anganwadi center fell on the children, 4 injured
CG breaking: The tiles in the wall of the Anganwadi center fell on the children, 4 injured

दुर्ग। बालोद जिला में भैसबोड गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में दीवार पर लगी टाइल्स गिरने से 4 बच्चे घायल हो गई। सभी घायल बच्चों को बालोद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पढ़ाई के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र की दीवार में लगी टाइल्स एकाएक बच्चों पर गिर पड़ी। टाइल्स गिरने से बच्चों के सिर पर गंभीर चोट आई है।

घटना की जानकारी लगते ही बालोद जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना और बेहतर इलाज देने के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए। मामले में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया ने जांच के आदेश दिए हैं।

उन्होंने कलेक्टर को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री भेंड़िया ने घायल बच्चों का पूरा इलाज और देखभाल का निर्देश भी कलेक्टर को दिया है. उन्होंने घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाने को कहा है।

दोषियों पर होगी कार्रवाई

भैंसबोड गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, पढ़ाई के दौरान दीवार में लगी टाइल्स बच्चों के ऊपर गिर गई। हादसे में घायल हुए बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि बच्चों की स्थिति अभी ठीक है। कलेक्टर ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है, जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-जन्मेजय महोबे, कलेक्टर बालोद।