बिलासपुर के कानन पेंडारी में प्रसव के दौरान शेरनी 'मौसमी' की मौत
बिलासपुर के कानन पेंडारी में प्रसव के दौरान शेरनी 'मौसमी' की मौत

बिलासपुर। छतीसगढ़ के बिलासपुर के कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क सोमवार को प्रसव के दौरान शेरनी ‘मौसमी’ की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मादा शेरनी गर्भ से थी। उसकी सतत निगरानी की जा रही थी। रविवार से मादा शेरनी में प्रसव के प्रारंभिक लक्षण दिखाई दिये।

मादा शेरनी मौसमी की प्रसव के दौरान शाम 4.15 बजे मौत हो गई। कानन पेंडारी जू के पशुचिकित्सकों द्वारा शेरनी के नवजात बच्चे को बचाने के लिए तत्काल सिजेरियन किया गया, जिसमें यह पाया गया कि दोनों शावकों की मौत हो गई थी।

शेरनी की मृत्यु के बाद संचालक, अचानकमार अमरकंटक बायोस्फियर रिजर्व कोनी एवं परिक्षेत्राधिकारी, कानन पेंडारी जू की उपस्थिति में पशु चिकित्सकों की समिति गठित सदस्य डॉ. आरएम त्रिपाठी, डॉ. अजीत पांडेय, कानन पेंडारी जू एवं कोटमीसोनार के पशु चिकित्सक डॉ. तृप्ति सोनी की उपस्थिति में शव का पीएम किया गया। पशु चिकित्सकों की समिति ने मादा शेरनी की मौत का कारण Dystocia (Breech Presentation) होना बताया है।