रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक चुनाव को लेकर आज फिर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हार के बाद बीजेपी को सच बोलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि पूरा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर लड़े और अब जवाबदारी कोई और ले रहा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार सुबह विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि दोपहर बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुलाकात हो सकती है।

सोनिया गांधी से मुलाकात के विषय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 2024 के आम चुनाव के लिए तैयारी हो रही है साथ ही राज्य सरकार के कामकाज,जनहित योजनाओं समेत राजनीतिक विषयों पर चर्चा संभव है।

बघेल ने कहा कि कल जाना था, कल की बैठक कैंसिल हुई तो आज जा रहा हूं..वेणु गोपाल जी से मुलाकात होगी..10 जनपद में बैठक होगी, जाने के बाद पता चलेगा कि विषय क्या है?