रायपुर : प्रदेश के आकांक्षी जिलों में केंद्रीय मंत्री का दौरा लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज गुरुवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी राजधानी के प्रवास पर हैं। इस दौरान वे रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में प्रदेश के निर्माण कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। जहाँ उन्होंने प्रदेश के सीएम के साथ 9240 करोड़ रूपए के लागत से बने 33 सड़क परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास किया।


कार्यक्रम में प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व सीएम रमन सिंह सहिक कई विधायक और सांसद भी मौजूद रहे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…