Sport Desk। आईपीएल 2022 में बेहद खराब दौर से गुजर रही Mumbai Indians(MI) और Chennai Super Kings(CSK) आज आमने-सामने है और CSK ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फैसला किया है। अब तक MI अपने 6 मुकाबलों में से एक भी मैच नहीं जीत पाई है, जबकि CSK भी केवल अपना खाता ही खोल पाई है। आईपीएल की सबसे सफल टीमें रही CSK और MI का इस सीज़न में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।अंकतालिका पर नजर डाली जाए तो रोहित शर्मा की टीम सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। Mumbai Indians और CSK के बीच ये मुकाबला शाम 7:30 बजे मुंबई के D.Y Patil स्टेडियम में खेला जायेगा।

https://twitter.com/mipaltan/status/1517115062711816192?s=20&t=xz2ruXvBGHo4J111jilwTQ

दोनों टीमों के पास मैच विनर खिलाड़ी

उधर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ हारने के बाद एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। कप्तान रवींद्र जडेजा अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद को बनाए रखने के लिए इस मैच में पूरी ताकत झोक देंगे। दोनों टीमों के पास कई मैच विनर खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, कायरन पोलार्ड और रवींद्र जडेजा ये ऐसे प्लेयर हैं जो अकेले मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। कप्तान रवींद्र जडेजा अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद को बनाए रखने के लिए इस मैच में पूरी ताकत झोक देंगे। दोनों टीमों के पास कई मैच विनर खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, कायरन पोलार्ड और रवींद्र जडेजा ये ऐसे प्लेयर हैं जो अकेले मैच जिताने का माद्दा रखते हैं।

रोबिन उथप्पा बना सकते हैं आज कई रिकॉर्ड

चेन्नई के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के पास इतिहास रचने का मौका होगा। मुंबई के खिलाफ वो अपने 200वें मैच में मैदान में उतरेंगे। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने 199 मैचों में 28.10 की औसत से 4919 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वो आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे. उनसे पहले एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना भी ये कारनामा कर चुके हैं।

वहीं, अगर आज के मैच में उथप्पा 81 रन बना लेते हैं तो वो अपने 5000 रन भी पूरे कर लेंगे। इसके अलावा अगर वो 47 रन बना लेते हैं तो वो रनों के मामले में क्रिस गेल से भी आगे निकल जाएंगे। आईपीएल में गेल के नाम 142 मैचों में 39.72 की औसत 4965 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 31 अर्धशतक बनाए हैं. जबकि उथप्पा ने अपने करियर में 27 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होने अभी तक एक भी शतक नहीं बनाया है। ऐसे में उथप्पा इस उपलब्धि को हासिल करते ही एक और दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वो आईपीएल में बिना शतक बनाए 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे।

ये हैं प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस

https://twitter.com/mipaltan/status/1517136074924982273?s=20&t=xz2ruXvBGHo4J111jilwTQ

चेन्नई सुपर किंग्स

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1517137974504218625?s=20&t=xz2ruXvBGHo4J111jilwTQ

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर