नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिनों के भारत दौरे पर हैं। अपने दौरे के पहले दिन वह गुजरात के अहमदाबाद में थे जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। दूसरे दिन बोरिस जॉनसन का दिल्ली में कई अधिकारी कार्यक्रम है। इसी कड़ी में आज सुबह सवेरे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद किया और साथ ही साथ कहा कि मुझे नहीं लगता कि चीजें हमारे (भारत-यूके) के बीच उतनी मजबूत या अच्छी रही हैं जितनी अब हैं।

इसके साथ ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन राजघाट पहुंचे जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही बोरिस जॉनसन ने कहा कि दुनिया निरंकुश देशों से बढ़ते खतरों का सामना कर रही है, जो लोकतंत्र को कमतर, मुक्त व्यापार को खत्म करने और सम्प्रभुत्ता को कुचलना चाहते हैं। भारत के साथ ब्रिटेन की साझेदारी तूफानी समुद्र में प्रकाशपुंज है। उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच जलवायु परिवर्तन से लेकर ऊर्जा सुरक्षा और रक्षा तक के मुद्दों पर भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने एक बयान में कहा कि इसमें भारत निर्मित नए लड़ाकू विमानों के लिए सहयोग, युद्धक विमान निर्माण पर ब्रिटेन की उत्कृष्ट जानकारी पेश करना और हिंद महासागर में सूचनाओं की पहचान तथा उनसे निपटने के लिए नयी प्रौद्योगिकी के वास्ते भारत की आवश्यकताओं में सहयेाग देना शामिल है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर