कैम्पा घोटाले में निलंबन का दौर जारी, अब तक दर्जन भर वनकर्मी निलंबित, 2 रिटायर्ड अधिकारियों से होगी वसूली
कैम्पा घोटाले में निलंबन का दौर जारी, अब तक दर्जन भर वनकर्मी निलंबित, 2 रिटायर्ड अधिकारियों से होगी वसूली

मरवाही। गौरेला रेंज में हुए 7 करोड़ के कैम्पा घोटाले में कार्रवाई लगातार जारी है। डीएफओ दिनेश पटेल ने अब 7 और वनकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही यह संख्या बढ़कर 12 तक पहुंच गई है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस मामले में फ़िलहाल एक अधिकारी पर कार्रवाई बाकी है। साथ ही 2 और रिटायर्ड अधिकारियों से वसूली की कार्रवाई भी होनी है।

सिंहदेव ने विधानसभा में की थी घोषणा

कैम्पा के फंड में हुए इस घोटाले में अधिकारी-कर्मचारी समेत 15 लोगों पर कार्रवाई होनी थी। इसे लेकर मंत्री टीएस. सिंहदेव ने विधानसभा में कार्रवाई करने की घोषणा की थी। हालांकि इसके एक महीने बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही थी। इस मामले में कमेटी बनाकर हफ्ते भर में रिपोर्ट देने के आदेश के बाद कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले रविवार को ही 4 चार डिप्टी रेंजर को भी निलंबित किया गया था। वहीं गौरेला रेंजर गोपाल प्रसाद जांगड़े को निलंबित किया गया था। इस प्रकार अब एक अधिकारी पर कार्रवाई होनी बाकी है। जिनका तबादला कुछ दिन पहले कर दिया गया था। साथ ही 2 रिटायर्ड अधिकारियों से भी वसूली की कार्रवाई बाकी है।

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

अभी जिन वनकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमे नाम लाल बहादुर कौशिक, पन्नालाल जांगड़े, दीपक कौसले, देवेन्द्र कस्यप, नवीन बंजारे, कुमारी नीतू ध्रुव और वीरेन्द्र साहू शामिल हैं ये सभी यहां बीटगार्ड के रूप में काम कर रहे थे। एक अधिकारी के पी डिंडोरे पर कार्रवाई अभी बाकी है।

बिना काम किये 7 करोड़ रूपये हजम

जीपीएम जिले के मरवाही वन मंडल के गौरेला रेंज के ग्राम चुकतीपानी, ठाड़पथरा, पकरिया, केंवची, पंड़वनिया और तराईगांव में पुलिया और स्टापडैम का निर्माण कराना था। इन गांवों में 33 काम के लिए सामग्री की राशि निकालकर गबन कर लिया गया, जबकि काम हुआ ही नहीं है। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही कलेक्टर की जांच में यह साबित भी हो गया था। इस तरह से कुल मिलाकर 7 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया था। कुछ जगह पर काम किए भी गए थे, लेकिन वह समय से पहले ही खराब हो गए हैं।

इस मुद्दे को कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने विधानसभा में उठाया था। जिसके बाद पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने कुल 15 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा कर दी थी। इन 15 में से 13 का निलंबन किया जाना था। जबकि रिटायर्ड हो चुके 2 अधिकारियों से पैसे वसूलने की बात कही गई थी। रिटायर्ड अधिकारियों में राजकुमार शर्मा और राकेश कुमार मिश्र का नाम शामिल था। जिनसे पैसे वसूलने की बात कही गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर