बस्तर। बस्तर विकासखण्ड के दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है । जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक शाला चितलवार के सहायक शिक्षक (एल.बी) प्रहलाद सिंह सेन और प्राथमिक शाला बनियागांव के सहायक शिक्षक उदय सिंह ठाकुर के विरूद्ध शराब पी कर संस्था में उपस्थित होने और शालेय छात्रों से अभद्र व्यवहार करने के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के आधार पर संबंधित शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Also Read : महीने भर की हाजिरी एक ही दिन में दर्ज कर पूरा वेतन उठाता था शिक्षक, DEO ने कर दिया निलंबित
दरअसल प्राथमिक शाला चितलवार के सहायक शिक्षक और प्राथमिक शाला बनियागांव के सहायक शिक्षक आय दिन शराब पी कर विद्यालय के छात्रों से अभद्र व्यवहार किया करते थे। शिक्षकों की शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी बस्तर विकासखंड को की गयी जिसके बाद प्राप्त शिकायत के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…