मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को ट्रेनों का परिचालन जारी कर रखने लिखा पत्र

रायपुर : आज प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दूरभाष फोन पर चर्चा की। इस चर्चा के दौरान सीएम ने रेल मंत्री को छत्तीसगढ़ से गुज़रने वाली 23 यात्री रेलगाड़ी के परिचालन रद्द होने से प्रदेश के यात्रियों को हो रही समस्याओं की जानकारी दी। सीएम ने रेल मंत्री से इन सभी निरस्त यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन जनहित को दृष्टिगत रखते पुनः प्रारंभ करने का आग्रह किया। सीएम के आग्रह पर रेल मंत्री ने यथोचित निर्णय लेकर निराकरण करने का आश्वासन दिया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर