नेशनल डेस्क। भारत में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटो में संक्रमण के मामलों में लगभग 18 फीसदी का उछाल आया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में 2,927 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 32 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या अभी 16,279 है. राहत की बात है कि 2,252 मरीजों को पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिली है। वर्तमान में रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…