टीआरपी डेस्क। दिल्ली विधान सभा की उपाध्यक्ष और विधायक राखी बिड़लान दो दिनों के लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। आज बुधवार को शाम 7.45 बजे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगी। यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर 28 अप्रैल की सुबह मुंगेली के लिए रवाना होंगी।

मानवाधिकार के लिए जन जागरूकता फैलाने GSS द्वारा ऐतिहासिक मानव अधिकार जन आंदोलन डोला यात्रा की स्मृति में विशिष्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इसी आयोजन में हिस्सा लेने दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़लान छत्तीसगढ़ पहुंच रही हैं।
आपको बता दें कि गुरु घासीदास सेवादार GSS ने 28 अप्रैल को भुजबल महंत के याद में और महिलाओं के सम्मान में स्वाभिमान के 15 वर्षों से डोला यात्रा निकाली जाती रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…