CG Weather Update : कई शहरों में तापमान पहुंचा 45 डिग्री के पार, अप्रैल का सबसे गर्म दिन हो सकता है आज, रायपुर समेत इन जिलों में चलेगी लू
CG Weather Update : कई शहरों में तापमान पहुंचा 45 डिग्री के पार, अप्रैल का सबसे गर्म दिन हो सकता है आज, रायपुर समेत इन जिलों में चलेगी लू

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई शहरों में गर्मी अभी से अपने तेवर दिखाने लगी है।प्रदेश में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने आज गुरुवार को अप्रैल महीने का सबसे गर्म दिन होने का अनुमान जताया है।

इस दौरान रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में लू चलने का अनुमान है। वहीं राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को रायगढ़ में अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस मापा गया। इस दौरान रायपुर का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं बिलासपुर में 43.4, दुर्ग में 43.2, राजनांदगांव में 42.9, पेंड्रा रोड में 41.6और अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। केवल जगदलपुर में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net