Horoscope 18 October 2022 : इन राशि वालों का पराक्रम लाएगा रंग, जानें क्या कहते है आपके सितारे
Horoscope 18 October 2022 : इन राशि वालों का पराक्रम लाएगा रंग, जानें क्या कहते है आपके सितारे

टीआरपी डेस्क। 12 राशियों में से हर व्यक्ति की अलग राशि होती है, जिसकी मदद से व्यक्ति यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा होगा? ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं।

आज का राशिफल-

मेष-खर्च से मन परेशान रहेगा। हालांकि शुभ कार्यों में खर्च होगा लेकिन मन थोड़ा व्‍यथित रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं।

वृषभ-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर सहयोग है।

कर्क-भाग्‍य साथ देगा। भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे भी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर सहयोग है। व्‍यवसायिक सफलता मिलने का बहुत प्रबल योग बन रहा है।

सिंह-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बहुत बचकर पार करें। तबीयत खराब होने का भी योग बन रहा है। प्रेम और संतान पर भी पूरा ध्‍यान दें।

कन्‍या-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। कुंवारों की शादी तय हो सकती है। व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर सहयोग मिलेगा।

तुला-स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। विरोधी परास्‍त होंगे। स्‍वयं नतमस्‍तक होंगे। मित्रता करने का प्रयास करेंगे। प्रेम और संतान भरपूर साथ देगी। व्‍यवसायिक सफलता मिलने का योग है।

वृश्चिक-शुभता में वृद्ध‍ि होगी। संतान पक्ष से कुछ खुशहाल समाचार मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम अच्‍छा है लेकिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। व्‍यापारिक सफलता मिलने का योग बन रहा है।

धनु-भूमि-भवन-वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। भौतिक सुख-संपदा में वृ्द्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। घर में कुछ उत्‍सव हो सकता है। प्रेम-व्‍यापार का पूरा साथ मिलेगा।

मकर-व्‍यवसायिक सफलता मिलने का योग है। अपनों के साथ से आप निरंतर तरक्‍की कर रहे हैं व्‍यापार में। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति में नयापन है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय है।

कुंभ-धन का आवक बढ़ेगा। शब्‍दसाधक की तरह अच्‍छी वाणी का प्रयोग करेंगे। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत दिख रहा है।

मीन-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम में बहुत अपनापन है। संतान आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर