डिब्रूगढ़: असम में आज 7 हाईटेक कैंसर सेंटर्स का उद्घाटन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इन स्‍टेट ऑफ द आर्ट कैंसर सेंटर्स के उद्घाटन से पहले दिग्‍गज इंडस्ट्रियलिस्‍ट रतन टाटा ने अपनी बात रखी। टाटा इस मौके पर बेहद भावुक नजर आए। उन्‍होंने पहले तो हिंदी में न बोल पाने के लिए माफी मांगी। फिर कहा कि ‘मैं अपनी जिदंगी के आखिरी साल स्‍वास्‍थ्‍य को समर्पित करता हूं। असम को ऐसा राज्‍य बनाएं जो सबको पहचाने और जिसको सब पहचानें।’ टाटा जब अपनी बात रख रहे थे, तब मंच पर पीएम मोदी के अलाव असम के सीएम हिमंता बिस्‍व सरमा, पूर्व सीएम सर्वानंद सोनोवाल भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के 6 कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन किया

डिब्रूगढ़ के खनिकर मैदान में एक कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने असम के 7 नए कैंसर अस्पतालों की आधारशिला भी रखी। इस मौके पर पीएम ने कहा कि असम ही नहीं नॉर्थ ईस्ट में कैंसर एक बहुत बड़ी समस्या रही है। इससे सबसे अधिक प्रभावित हमारा गरीब होता है, मध्यम वर्ग का परिवार होता है। कैंसर के इलाज के लिए कुछ साल पहले तक यहां के मरीजों को बड़े-बड़े शहरों में जाना पड़ता था। इससे एक बहुत बड़ा आर्थिक बोझ गरीब और मिडिल क्लास परिवारों पर पड़ता था। गरीब और मिडिल क्लास की इस परेशानी को दूर करने के लिए बीते 5-6 सालों से जो कदम यहां उठाए गए हैं, उसके लिए मैं सर्वानंद सोनोवाल जी, हेमंता जी और टाटा ट्रस्ट को बहुत साधुवाद देता हूं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर