Corona cases started scaring in Maharashtra and Kerala: more than 8500 new positives, 4 deaths in 24 hours
Corona cases started scaring in Maharashtra and Kerala: more than 8500 new positives, 4 deaths in 24 hours

नई दिल्ली। भारत में Corona in India कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार सुबह तक देश में 3377 नए संक्रमितों की पहचान हुई है जबकि 60 मरीजों की मौत हुई। वहीं, सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 17,801 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को सुबह 8 बजे तक अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,23,753 पर पहुंच गया है। सक्रिय केस में 0.04 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। देश का कोविड रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है।

गुरुवार की तुलना में नए संक्रमित 74 ज्यादा मिले हैं, वहीं सक्रिय केस में 821 की बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को कोरोना के 3303 मामले सामने आए थे और 39 मरीजों की मौत हुई थी। इसकी तुलना में शुक्रवार को इन तीनों मानकों की कसौटी पर कोरोना बढ़ता प्रतीत हो रहा है। सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि नए मामलों में से 40 फीसदी मामले राजधानी दिल्ली से मिल रहे हैं।