ELECTRICAL CONTRACT WORKER ON STRIKE

रायपुर। विद्युत संविदा कर्मियों के अनिश्चित कालीन आंदोलन के 51वें दिन प्रदेश भर के 28 जिला मुख्यालयों का घेराव करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के द्वारा उन्हें रोक लिया गया। दरअसल ये सभी प्रदर्शनकारी रायपुर मरीन ड्राइव पर इक्कट्ठे हो रायपुर जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने निकले थे।

इन सभी कर्मचारियों को रायपुर पुलिस के द्वारा मरीन ड्राइव से कुछ दूर आगे ही रोक लिया गया था। जिसके बाद ये प्रदर्शनकारी मरीन ड्राइव पर ही नारे बाज़ी करने लगे। पुलिस के द्वारा कलेक्ट्रेट घेराव से रोके जाने के बाद विद्युत् संविदा कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञात हो कि ये सभी विद्युत् संविदा कर्मी पिछले 51 दिनों से हड़ताल पर हैं। ये सभी अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं अभी हाल ही में इनपर पुलिस पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया था और इन्हे गिरफ्तार भी किया गया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर