छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 50 नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता से नहीं होगा कोई समझौता
छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 50 नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता से नहीं होगा कोई समझौता

रायपुर। बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में सरकार इस साल 50 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार शाम इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा है, आगे जितनी भी जरूरत होगी उतने स्कूल तैयार होते रहेंगे। बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, प्रदेश में अभी ऐसे 171 स्कूल संचालित हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ में दो साल पहले शुरू किए गए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल को लेकर जबरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है। प्रदेश के 171 स्कूलों में से 126 स्कूलों के 34 हजार 652 सीटों के लिए तकरीबन एक लाख 48 हजार 48 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अकेले रायपुर जिले में संचालित 9 सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पहली से 12वीं तक की कक्षा में प्रवेश के लिए 27 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं।

अभी 171 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल हैं संचालित

जबकि रायपुर जिले में संचालित इन स्कूलों में कुल उपलब्ध सीटों की संख्या करीब दो हजार है। सबसे ज्यादा आवेदन रायपुर के आरडी तिवारी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए प्राप्त हुए हैं। यहां 153 सीटों के लिए 7 हजार 904 आवेदन मिले हैं। इसी तरह राज्य भर में संचालित कुल 171 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक-एक सीट के पीछे कई गुना अधिक आवेदन मिल रहे हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन को लेकर काफी रुझान देखने को मिल रहा है। हर कोई अपने बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ाना चाहता है। ऐसे में हम जरूरतों के मुताबिक स्कूलों की संख्या बढ़ा रहे हैं। आगे भी जितनी जरूरत होगी उतने स्कूल तैयार होते रहेंगे। बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Trusted by https://ethereumcode.net