CM Bhupesh Baghel will attend the joint conference of Chief Justices of High Courts in Delhi today, will also attend dinner with PM Modi
CM Bhupesh Baghel will attend the joint conference of Chief Justices of High Courts in Delhi today, will also attend dinner with PM Modi

नई दिल्ली/ रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयाें के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में शामिल होने दो दिन के लिए नई दिल्ली पहुंच गए हैं।

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों को रात्रिभोज पर भी आमंत्रित किया है।

CM Bhupesh Baghel will attend the joint conference of Chief Justices of High Courts in Delhi today, will also attend dinner with PM Modi

दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि दिल्ली में शनिवार को एक सम्मेलन है जिसमें राज्यों के मुख्यमंत्री और उच्च न्यायालयों के चीफ जस्टिस उपस्थित होंगे। इसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया भी रहेंगे। वहां दिनभर का कार्यक्रम है।

रात में प्रधानमंत्री ने भोज पर भी आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है, यह संयुक्त सम्मेलन दरअसल कार्यपालिका और न्यायपालिका को एक मंच पर लाने का बहुमूल्‍य अवसर है, ताकि लोगों को सरल एवं सुविधाजनक ढंग से न्याय सुलभ कराने की रूपरेखा तैयार की जा सके। इसके साथ ही न्याय प्रणाली के समक्ष मौजूद विभिन्‍न चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की जा सके।

2016 में भी हुआ था ऐसा सम्मेलन

बता दें कि इसी तरह का पिछला सम्मेलन वर्ष 2016 में आयोजित किया गया था। उस समय से लेकर अब तक सरकार ने ई-कोर्ट्स मिशन मोड प्रोजेक्ट के तहत बुनियादी ढांचागत सुविधाओं को बेहतर करने के साथ-साथ अदालती प्रक्रियाओं में डिजिटल प्रौद्योगिकी के एकीकरण के लिए कई पहल की है। इस सम्मेलन में प्रौद्योगिकी से हुए बदलाव पर भी चर्चा होनी है।