Coronavirus Updates : देश में 24 घंटे में 2745 नए केस दर्ज, 18 हजार के पार हुए एक्टिव मरीज
Coronavirus Updates : देश में 24 घंटे में 2745 नए केस दर्ज, 18 हजार के पार हुए एक्टिव मरीज

नेशनल डेस्क। भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी आई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,688 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2,755 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इस दौरान 50 लोगों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 30 अप्रैल 2022, सुबह 8:00 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 430,72,176 पर पहुंच चुकी है. इस संक्रमण से अब तक 523,803 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि देश भर में 425,333,77 मरीज ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है। अब यह आंकड़ा 18,684 पर पहुंच गया है।

शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के 3377 नए संक्रमित मिले थे, यानी कल की तुलना में आज 311 मरीज ज्यादा मिले हैं। कोविड-19 संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले राष्ट्रीय राजधानी ​दिल्ली में सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,607 नए मरीज मिले हैं, और दो मौतें हुई हैं। दिल्ली में कोविड-19 की डेली पॉजिटिविटी रेट 5.28% है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net