रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए सार्वजानिक कार्यक्रमों के नियमों में सख्ती लाये जाने के बाद से भाजपा और भाजपा के नेता लगातार सरकार को घेरते नज़र आ रहे हैं।

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आज भाजपा के एकात्म परिसर में पत्रकार वार्ता की। अपने इस पत्रकार वार्ता में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि धरना प्रदर्शन को लेकर जारी हुए सरकारी आदेश के खिलाफ भाजपा जल्दी ही प्रदेश व्यापी प्रदर्शन करेगी।

स्वतंत्रता आंदोलन से की तुलना

पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि भूपेश बघेल की सरकार आने वाले 15 दिनों में अपने इस आदेश को वापस नहीं लेती है तो हम जेल भरो आंदोलन भी करेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने इस आंदोलन को आजादी की लड़ाई की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि आजादी और आपातकाल के बाद हम तीसरा स्वतंत्रता आंदोलन करेंगे अगर 15 दिनों में आदेश वापस नहीं होता है तो इस आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर