रायपुर।मजदूर दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने काफी इंतजार के बाद आज कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। राज्य सरकार के कर्मचारियों को अब 5% बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। अब तक कर्मचारियों को 17% महंगाई भत्ता मिला करता था 5% की बढ़ोतरी के बाद अब महंगाई भत्ता कुल 22% हो जाएगा। महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी आज 1 मई से ही लागू हो जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दे दी है और उनकी घोषणा से कर्मचारियों के बीच ख़ुशी का माहौल है।


Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…