सफाई का पाठ पढ़ने इंदौर और चंडीगढ़ जाएंगे रायपुर के पार्षद और एल्डरमैन, महापौर भी रहेंगे शामिल

रायपुर : राजधानी को स्मार्ट सीटी की दौड़ में अव्वल लाने की कवायद शुरु हो गई है। नगर स्तर पर हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत राजधानी के सभी 70 पार्षद और एल्डरमैन, महापौर एजाज़ ढेबर के साथ सफाई का पाठ पढ़ने इंदौर और चंडीगढ़ के दौरे पर जाएंगे। दरअसल इंदौर लगातार 3 सालों से देश का सबसे साफ शहर रहा है। इसके साथ ही चंडीगढ़ ने भी सफाई के मामले में देश में शीर्ष स्थान बनाया है। जिसके कारण वहाँ के सफाई के मॉडल को स्टडी करने के लिए शहर के सभी पार्षद, एल्डरमैन मिलकर महापौर के साथ इन शहरों के दौरे करेंगे।

सफाई का पाठ पढ़ने के लिए यह टीम 4 मई को राजधानी से इंदौर रवाना होगी। इंदौर में 4 दिनों तक सभी पार्षद, एल्डरमैन और महापौर इन शहरों की सफाई का अध्ययन करेंगे। जिसके बाद वे 7 मई को चंडीगढ़ रवाना होंगे। चंडीगढ़ में वहां के सफाई मॉडल की स्टडी 2 दिनों तक करने के बाद यह टीम 9 मई को शहर वापस लौटेगी। इस दौरे में मिली सीख के आधार पर राजधानी को स्मार्ट सीटी की दौड़ में जीत दिलाने की रणनीति बनाई जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर