रायपुर। कभीं महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं, कभी धुंए की तरह हम पर्वतों से उड़ते हैं ये कैंचियां हमें उड़ने से ख़ाक रोकेंगी की हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं। राहत इंदौरी की इस शायरी को सही साबित कर रहें है हमारे छत्तीसगढ़ के व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। जिन्होंने छत्तीसगढ़ का नाम ना सिर्फ पुरे देश में बल्कि विदेश में भी रौशन किया है।

बता दे छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और टीम के कैप्टन सुनील राव और पोषण ध्रुव ने भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के साथ छत्तीसगढ़ को बांग्लादेश और दुबई जैसे देशों में रिप्रेजेंट किया और पकिस्तान टीम को भी शिकस्त दी है। छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने वर्ष 2019 और वर्ष 2020 में भी नेशनल खेला और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। वर्ष 2019 में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और 2020 में तो फाइनलिस्ट भी रही। 2020 के बाद कोविड की वजह से नेशनल टूर्नामेंट नहीं हुए और न ही कोई बड़ा क्रिकेट आयोजन लेकिन अब इस वर्ष छत्तीसगढ़ की टीम इस महीने एक नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।

नेशनल टूर्नामेंट खेलने दिल्ली रवाना होगी टीम

2 वर्ष के पश्चात व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया के द्वारा पहला नेशनल व्हीलचेयर T10 चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम भी भाग लेगी। इस सीरीज को चंडीगढ़ दिल्ली बेंगलुरु और अहमदाबाद में आयोजित किया जा रहा है। इस सीरीज में 12 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी और भाग लेने वाले सभी 12 राज्य की टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। छत्त्तीसगढ़ को B ग्रुप में रखा गया है जिसमे उनके अलावा दिल्ली और मध्यप्रदेश की टीम भी है। इस सीरीज में हर ग्रुप से दो विजेता टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी जो आगामी 27 मई को ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा इसमें आठ सिलेक्ट टीम खेलेगी इस सीरीज का नाम स्वर्गीय माधवराव सिंधिया स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। अपने मुकाबलों के लिए छत्तीसगढ़ की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम 8 मई को दिल्ली के लिए रवाना होगी।

छत्तीसगढ़ की सिलेक्टेड टीम में सुनील राव,पोषण ध्रुव,उत्तरा ध्रुव,किशन रावत,सुमित पैकरा,मुकेश कुमार,सुरेंद्र साहू,अमर सिंह,सुरेंद्र लोहार,सूरज कुमार उमेश पटेल,जीवन ध्रुव,खुमान साह रहेंगे।

23 मई से किया जा रहा है चयन शिविर का भी आयोजन

छत्तीसगढ व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के हर जिले से 18 से 45 साल के दिव्यांग लोगों के लिए चयन शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। यह आयोजन 2 दिवसीय रहने वाला है जो 23 मई से लेकर 24 मई तक चलेगा। यह चयन शिविर सेंट मैरिज हायर सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल भाटापारा में संपन्न किया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर