पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर नियुक्त किए गए पीएम मोदी के सलाहकार, कई और प्रशासनिक फेरबदल

नई दिल्ली : पूर्व तेल सचिव तरुण कपूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। पीएम के सलाहकार बनाए गए तरुण कपूर 1987 बैच के हिमाचल कैडर के आईएएस हैं। वे 30 नवंबर 2021 को तेल व प्राकृतिक गैस मंत्रालय से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके अलावा भी कई फेरबदल प्रशासनिक स्तर पर सामने आये हैं। केंद्र के द्वारा ज्ञानेश कुमार को सहकारिता सचिव व अलकेश कुमार शर्मा को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव बनाया गया है।

साथ ही सिनियर आईएएस हरि रंजन राव और आतिश चंद्र को PMO में अतिरिक्त सचिव के रूप में पदस्थ किया गया है। राव 1994 बैच के मप्र कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वे दूरसंचार मंत्रालय में यूनिवर्सल सर्विसेज ऑब्लिगेशन फंड के प्रशासक हैं। उनके बैचमेट रहे बिहार कैडर के आतिश चंद्र वर्तमान में भारतीय खाद्य निगम के सीएमडी हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर