रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ईदगाह भाटा में आज नमाजियों ने नमाज अदा कर के ईद की दिली मुबारकबाद लोगों को गले लग कर दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ईदगाह भाटा पहुंच कर लोगों को ईद की दिली मुबारकबाद दी।

मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रदेशवासियों को ईद की बधाई देते हुए कहा मुस्लिम भाई-बहन भीषण गर्मी में काफी कठिन तपस्या करते हैं। रोजा रखना कोई आसान काम नहीं बल्कि यह बहुत ही कठिन व्रत है। ईद के अवसर पर सभी भाई बहनों को मुबारकबाद। सब यही प्रार्थना करें कि देश तरक्की के रास्ते पर चलें साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अक्षय तृतीया व माटी तिहार(अक्ति) भी है। आज से कृषि कार्य की शुरुआत की जाती है। आज परशुराम जयंती भी है उसकी भी प्रदेशवासियों को बधाई।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…