टीआरपी डेस्क। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ‘एक्सई’ (XE variant in India) का पहला मामला के पहले मामले की पुष्टि हो गई है। बता दें कि महाराष्ट्र व गुजरात में मिले इसके दो मामलों की पुष्टि नहीं हो सकी थी।
जीनोम सीक्वेंसिंग करने वाली लैबोरेटरियों के कंसोर्टियम इंसाकॉग (INSACOG) ने ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट एक्सई का एक केस मिलने की पुष्टि की है। देश में एक्सई का पहला केस किस राज्य के किस शहर में मिला है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। बता दें कि इससे पहले मिले दो मामलों में इस नए सब वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है।
विशेषज्ञों की मानें तो एक्सई वैरिएंट या सब स्ट्रेन को लेकर भयभीत होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह पूर्व में मिले ओमिक्रॉन के अन्य रूपों जैसा ही है। एक्सई, वर्तमान में देश में सक्रिय ओमिक्रॉन के बीए.2 वैरिएंट से 10 फीसदी ज्यादा संक्रमणकारी है। बीए.2 वैरिएंट के कारण ही जनवरी में देश में तीसरी कोरोना लहर आई थी।
एक्सई के पहले मामले की पुष्टि उस वक्त हुई है, जब देश के 12 राज्यों में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। इस कारण कई राज्यों में मास्क फिर अनिवार्य कर दिया गया है। इसी के साथ ही कई प्रतिबंधात्मक कदम भी उठाए गए हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…