कटघोरा-डोंगरगढ़ रेल परियोजना में आंशिक संशोधन हेतु सीएम ने केंद्रीय रेलमंत्री को लिखा पत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में राज्य स्तरीय अक्ती तिहार और माटी पूजन कार्यक्रम की शुरुआत ट्रैक्टर से बुआई कर सीएम भूपेश करेंगे।

मुख्यमंत्री बघेल परंपरागत विधि-विधान से पूजा अर्चना कर खेत में खुद ट्रेक्टर चलाकर बीज बुआई करेंगे। इसके साथ ही कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन और जैविक दूध उत्पादन के लिए डेयरी का लोकार्पण भी करेंगे। यहां डॉपलर वेदर रडार की स्थापना का शिलान्यास भी होना है।

कृषि महाविद्यालय सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ की प्रमुख फसलों की कृषि लागत की अध्ययन के लिए परियोजना, मिलेट्स की जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए अनुसंधान कार्ययोजना का शुभारंभ भी होगा।

मुख्यमंत्री बघेल कृषि रोजगार मोबाइल एप भी लांच करेंगे। इसके अलावा किसानों को उन्नत बीज, बायो फर्टिलाइजर एवं कृषि यंत्रों का वितरण किया जाएगा।