मुंबई समेत कई शहरों में मस्जिद के पास लाउड स्पीकरों पर बजाई हनुमान चालीसा,राज ठाकरे की अपील का दिखा असर
मुंबई समेत कई शहरों में मस्जिद के पास लाउड स्पीकरों पर बजाई हनुमान चालीसा,राज ठाकरे की अपील का दिखा असर

मुंबई। महाराष्ट्र में लाउड स्पीकर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह मुंबई के चारकोप क्षेत्र समेत राज्य के कई शहरों में अजान के वक्त लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाई।

Hanuman Chalisa played on loudspeakers near the mosque in many cities including Mumbai, the effect of Raj Thackeray’s appeal was visible

मुंबई में मस्जिद से अजान के वक्त उसके पास लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने का वीडियो वायरल हो रहा है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने इसका आह्वान किया है।

मनसे ने महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउड स्पीकरों पर अजान पर पाबंदी की मांग को लेकर 4 मई से आंदोलन छेड़ने का आह्वान किया है। उधर, महाराष्ट्र सरकार ने इस आंदोलन से तनाव न फैले इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।

इस बीच बुधवार सुबह मुंबई व नासिक समेत कई शहरों में अजान के वक्त हनुमान चालीसा बजाई गई। मुंबई का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक हाईराइज भवन से अजान के वक्त एक मनसे कार्यकर्ता हाथ में पार्टी का झंडा लहराते दिखा व लाउड स्पीकर पर अजान से दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ सुना गया।

नासिक में सात महिला कार्यकर्ता हिरासत में

नासिक में भी नमाज के दौरान हनुमान चालीसा बजाई गई। इस मामले में सात महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। बांद्रा, भिवंडी और नागपुर में भी अजान के दौरान हनुमान चालीसा बजाने की सूचना है। पुणे व नागपुर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

हिंदुओं से ताकत दिखाने का आह्वान किया

इस बीच, सोशल मीडिया में राज ठाकरे का एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने सभी नागरिकों से एक हिंदू की ताकत दिखाने को कहा। यह अभी नहीं होगा, तो कभी नहीं होगा। ठाकरे बोल रहे हैं, ‘मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि अगर 4 मई को आप लाउडस्पीकरों से अजान सुनते हैं, तो इसका जवाब उन जगहों पर लाउडस्पीकरों पर हनुमान चालीसा बजाकर दें। तभी उन्हें इन लाउडस्पीकरों की तकलीफ का एहसास होगा।