सीजी ब्रेकिंग: आंगनबाड़ी का खाना खाकर 16 बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती

महासमुंद। जिले में गुरुवार को जहरीला खाना खाने से 16 बच्चे बीमार हो गए। आनन-फानन में सभी बच्चों को सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि खाने में छिपकली गिर पड़ी थी। जिसके बाद इसी खाने को बच्चों को परोस दिया। जिसे लेकर बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है। फिलहाल सभी बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, सरायपाली के ग्राम पोटका में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किया जाता है। यहां गुरुवार को बच्चों को देने के लिए खाना बनाया गया था। इसके बाद बच्चों को ये खाना परोसा गया। एक-एक कर बच्चे उल्टियां करने लगे और उनकी हालत बिगड़नी लगी। इस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित परिजन घबरा गए।

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. नारायण साहू का कहना है कि सभी बच्चों को पुटका से लेकर आए हैं। सभी का उपचार किया जा रहा है। शरीर में जहरीले पदार्थ की स्थिति थी। दवाईयां दी गई हैं। फिलहाल सभी बच्चों की हालत स्थिर है। अस्पताल का स्टाफ और डॉक्टर बच्चों की सेहत पर नजर रख रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर