TRP डेस्क : बॉक्स ऑफिस पर रॉकिंग स्टार ‘यश’ (Rocking Star ‘YASH’) की फिल्म KGF 2 की धूम मची हुई है। 14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म की धमाकेदार कमाई का सफर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में आमीर खान की ‘दंगल’ को भी धूल चटा दी है। बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त, प्रकाश राज और रवीना टंडन भी नजर आए। अब इस फिल्म के OTT राइट्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जल्द ही यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। इसके लिए मेकर्स ने OTT प्लैटफॉर्म के नाम और रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है।

320 करोड़ रुपये में बिके में OTT राइट्स
इस फिल्म का बजट 100 करोड़ का था, और अब इसकी कमाई का आंकड़ा 1000 करोड़ के पार हो चुका है, हालांकि कलेक्शन अभी भी जारी है। यश की फिल्म ‘KGF 2’ का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसके साथ ही में मेकर्स ने OTT राइट्स से भी करोड़ों रुपये बटोर लिए हैं। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के OTT राइट्स लगभग 320 करोड़ रुपये में बिके हैं, जो किसी इंडियन फिल्म के लिए सबसे बड़ी डील साबित हुई है। बड़े पर्दे पर देखने के बाद अब यश के फैंस ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को घर बैठे अपने टीवी, लैपटॉप और मोबाईल फोन पर भी देख सकते हैं।
यहाँ पर रिलीज होगी फिल्म
अगर किसी कारण से आप यह फिल्म थियेटर में नहीं देख पाए हैं, तो आप के लिए यह अच्छी खबर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बताया गया है कि ‘KGF 2’ के डिजिटल राइट्स (Digital Rights Of KGF 2) एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Videos) ने खरीद लिया है और फिल्म एमेजॉन प्राइम पर 27 मई 2022 से स्ट्रीम होगी। फिल्म को हिंदी, कन्नड़, तेलुगू, मलयालम और तमिल भाषाओं में स्ट्रीम किया जाएगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…