जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए अब स्कूलों में ही लगेंगे कैम्प, राज्य शासन ने जारी किया ये आदेश
जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए अब स्कूलों में ही लगेंगे कैम्प, राज्य शासन ने जारी किया ये आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्व के वर्षों में विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए स्कूल परिसर में ही कैंप लगा करते थे। मगर कुछ सालों बाद ही इस प्रक्रिया को बंद कर दिया गया, जिसके चलते बच्चों और अभिभावकों को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसीलों के चक्कर काटने पड़ते थे। अब इनकी परेशानी दूर होने वाली है। शासन ने आदेश जारी कर विद्यार्थियों के प्रमाण पात्र बनाने के लिए हर वर्ष स्कूल परिसर में ही कैंप लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह ने इस संबंध में समस्त कलेक्टरों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने प्रमाण पत्रों के नहीं रहने से होने वाली परेशानियों का उल्लेख किया है और विद्यार्थियों की पढाई के दौरान ही उनके प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष अभियान के तहत शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं।
देखें आदेश :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net