शेयर बाजार ने लगाया गोता, सेंसेक्स ने 900 अंकों का लगाया गोता, निफ्टी 16500 के नीचे, अमेरिकी शेयर बाजार में दिखा फेड रिजर्व की ब्याज दरों का असर
शेयर बाजार ने लगाया गोता, सेंसेक्स ने 900 अंकों का लगाया गोता, निफ्टी 16500 के नीचे, अमेरिकी शेयर बाजार में दिखा फेड रिजर्व की ब्याज दरों का असर

मुंबई/नई दिल्ली। (Share Market Live Update) सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। इससे पहले भी बुधवार को रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के ऐलान के बाद भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था।

शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 773 अंकों के नुकसान के साथ 54928 के स्तर पर खुला तो वहीं, निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ की।

अमेरिकी शेयर बाजार भी धराशायी

भारतीय बाजारों की तरह अमेरिकी शेयर बाजारों को भी वहां के फेड रिजर्व का ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला रास नहीं आया। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊजोंस 3.12 फीसद यानी 1063 अंक टूट गया। नैस्डैक ने भी 4.99 फीसद का गोता लगाया और एसएंडपी 153 अंक यानी 3.56 फीसद लुढ़क कर बंद हुआ।

Amazon के शेयर 7.56%, फेसबुक के शेयर 6.77% तो वहीं टेस्ला के शेयर 8.33% टूटकर बंद हुए। इसका असर आज घरेलू शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। प्री-ओपनिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज को छोड़ सभी स्टॉक लाल निशान पर थे। सेंसेक्स 773 अंक नीचे था, जबकि निफ्टी 16415 के स्तर पर आ गया था।