रायपुर। रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामसागर पारा से एक व्यक्ति को पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। दरअसल एंटी क्राइम एवं साबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि रामसागर पारा में एक आदमी अपने साथ पिस्टल लेकर घूम रहा है।

सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी द्वारा एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम को आरोपी को पिस्टल के साथ रंगे हाथों पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया था। इसके बाद संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति को रामसागर पारा स्थित हनुमान मंदिर के पास चिन्हांकित कर गिरफ्तार किया।

आरोपी की तलाश करने पर उसके पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस पाया गया। जिसके बाद आरोपी के ख़िलाफ़ आजाद चौक थाना में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पिस्टल और कारतूस को जप्त कर लिया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर