पणजी। गोवा में तीन आयकर अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया गया है। इन पर एक महिला कर्मचारी का यौन उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप है। इसकी जानकारी आज पुलिस ने दी। पुलिस निरीक्षक निखिल पालेकर के अनुसार इस सिलसिले में दिल्ली के आयकर निरीक्षक मनिंदर अत्री, राजस्थान के आदित्य वर्मा और बेंगलुरु के दीपक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

सभी तीन आरोपियों पर आईपीसी की धारा 354 (ए), 354 (डी), 509 और 506 (द्वितीय) आरडब्ल्यू 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हम मामले की आगे जांच कर रहे हैं।
पालेकर ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना बाकी है।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा था कि आरोपी अधिकारी फरवरी 2022 से उसका यौन शोषण कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी अधिकारियों पर पीड़िता का यौन उत्पीड़न करने और उसके मोबाइल से व्हाट्सएप मैसेज हटाने की धमकी देने का आरोप शामिल है।
पणजी पुलिस ने आयकर कार्यालय से सीसीटीवी फुटेज मांगी है।पूछताछ के जवाब में पुलिस ने बताया कि अभी तक उन्हें केवल एक महिला की ओर से शिकायत मिली है। पुलिस ने कहा कि लेकिन हम जांच करेंगे कि क्या कोई अन्य महिला कर्मचारी के साथ भी ऐसा कुछ हुआ है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…