रायपुर। असंगठित एवं कामगार कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज ने आज रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उदित राज ने कहा इस देश के अंदर असंगठित कामगारों की संख्या 10-15 साल में बढ़ी है और मौजूदा दौर में असंगठित कामगारों के सामने बहुत बड़ी समस्याएं हैं। संपूर्ण देश में केवल 7% कामगार ही संगठित क्षेत्र से हैं और बाकी के 93% असंगठित क्षेत्र में है।

प्रेस से चर्चा के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि देश में असंगठित कामगारों की बढ़ी संख्या की जिम्मेदार नरेंद्र मोदी और उनकी ठेका नीतियां है। मोदी सरकार की ठेका नीतियों की वजह से ही असंगठित क्षेत्र के कामगारों की संख्या बढ़ी है।

कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल में असंगठित क्षेत्र के लिए मनरेगा श्रमिक कार्ड सहित कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कर्मचारियों से नफरत करती है और उनकी भलाई की योजनाओं से कतराती है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के सीएम द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर डॉ उदित राज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने पुरानी पेंशन योजना लागू करके कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी सौगात दी है। लेकिन इसमें भी मोदी सरकार अड़ंगा लगा रही है।

अडानी का कोयला खपाने पैदा किया जा रहा है कोयला संकट

कामगार कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित राज ने कोयला संकट पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश में कोयले की कोई कमी नहीं है। अडानी ने ऑस्ट्रेलिया में जो कोयला खरीदा है, उसे खपाने के लिए जानबूझकर कोयला संकट पैदा किया जा रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर