दर्दनाक हादसा : इमारत में लगी भीषण आग, चंद मिनटों में जल गए सात लोग, हुई मौत
दर्दनाक हादसा : इमारत में लगी भीषण आग, चंद मिनटों में जल गए सात लोग, हुई मौत

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां 8 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। वहीं आग की चपेट में आने से सात लोगों की जिंदा जलने से मौत होने की सूचना मिली है।

मृतकों में 6 पुरुष और एक महिला शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक उस वक्त सभी सोये हुए थे। आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। नींद खुलते ही लोग कुछ समझ पाते इससे पहले कुछ लोग झुलस गए और कुछ का दम घुट गया।

सुचना मिलते ही दमकल विभाग समेत पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ-साथ विजय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने मृतकों के शव एमवाय अस्पताल भेजे। आग के शिकार हुए लोगों में अधिकांश किराएदार बताए गए हैं।

हादसे के बारे में कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से पहले आग पार्किंग में खड़े वाहनों में लगी और फिर धीरे धीरे पूरे घर में फैल गई। इसने इतनी तेजी से विकराल रूप ले लिया कि किसी को संभलने मौका ही नहीं मिला।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर