नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहू के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय के आवेदन पर जमानती वारंट जारी किया है। पश्चिम बंगाल के एक कथित कोयला घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच में शामिल होने से कथित तौर पर इनकार करने के लिए ईडी के आवेदन पर रुजिरा बनर्जी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है। रुजिरा बनर्जी, टीएमसी महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी हैं। ईडी ने रुजिरा को कई दफे समन भेजा है लेकिन वे एक बार भी पूछताछ में शामिल नहीं हुई हैं। इसके बाद ईडी के आवेदन पर कोर्ट ने रुजिरा बनर्जी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…