Mothers Day 2022 : जब हर दिन मां का होता है तो मई के दूसरे रविवार को क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, आज इन खास अंदाज में करें मम्मी को विश
Mothers Day 2022 : जब हर दिन मां का होता है तो मई के दूसरे रविवार को क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, आज इन खास अंदाज में करें मम्मी को विश

टीआरपी डेस्क। वैसे तो हर सुख-दुख, अच्छे-बुरे, कामयाबी-नाकामयाबी में माँ ही याद आ जाती है। छोटी सी चोट लगती है तो भी मुंह से पहले निकलता है ‘मां’, संतान के लिए अपनी मां को याद करने का कोई खास दिन या खास वजह तो होती है नहीं। फिर भी मई महीने के दूसरे रविवार को ही मदर्स डे मनाया जाता है।

ऐसे हुई मदर्स डे मनाने की शुरुआत

दरअसल मदर्स डे मनाने की शुरुआत एना जार्विस नाम की अमेरिकी महिला ने की थी। अपनी मां को प्यार करने वाली एना ने मां की मौत के बाद शादी न करने का निर्णय लिया और उन्होंने मां की याद व सम्मान में मदर्स डे मनाने की शुरुआत की. बाद में 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन प्रेजिडेंट वुड्रो विल्सन ने औपचारिक रूप से मदर्स डे मनाने की शुरुआत की।

इन देशों में भी मनाया जाता है मातृ दिवस

मदर्स डे की औपचारिक शुरुआत के लिए बाकायदा अमेरिकी संसद में कानून पास हुआ। इसके बाद मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाने लगा. इसे बाद में अमेरिका के अलावा यूरोप, भारत, चीन, जापान, दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों में स्वीकृति मिली।

इस तरह करें मां को विश

  • तेरे ही आंचल में निकला बचपन
    तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन,
    कहने को तो मां सब कहते पर
    मेरे लिए तू है तू भगवान
    हैप्पी मदर्स डे टू ऑल मदर्स
  • किसी ने रोज़ा रखा, किसी ने उपवास रखा
    पर याद रखना, कुबूल उसी का होगा
    जिसने अपनी मां का ख़्याल रखा…
    मातृत्‍व दिवस की बधाई
  • जिंदगी‬ की पहली टीचर‬ ‎मां‬
    जिंदगी की पहली दोस्त‬ मां,
    जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬‎
    जिंदगी देने वाली भी मां।
    हैप्पी मदर्स डे 2022
  • मां ही है, जो हमें दुनिया से
    महीनों ज़्यादा जानती है।
    Happy Mothers Day!
  • मंजिल दूर और सफर बहुत है,
    छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
    मार डालती यह दुनिया कब की हमें
    लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!
    हैप्पी मदर्स डे
  • सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है
    मां के प्यार में जितना. बेहद मीठा कोमल होता है,
    मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है.
    हैप्पी मदर्स डे
  • मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
    जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
    रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
    वो अगर उदास हो, तो हमसे भी ना मुस्कुराया जाए।।
    हैप्पी मदर्स डे 2022

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर