राजधानी में दिनदहाड़े 10 लाख की लूट
राजधानी में दिनदहाड़े 10 लाख की लूट

रायपुर। राजधानी रायपुर से लूट की बड़ी वारदात हुई है। यहां दोपहर के वक्त प्रॉपर्टी डीलर के कैशियर से लूटपाट की वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन लुटेरों ने प्रापर्टी डीलर के कैशियर से 10 लाख रुपये से भरा थैला लूटकर रफूचक्कर हो गए।

पुलिस के मुताबिक प्रॉपटी डीलर का कैशियर आकाश यादव अपने घर से 10 लाख रुपए नगदी लेकर रजिस्ट्री ऑफिस जा रहा था। इस दौरान चूना भट्टी एक्सप्रेस-वे के नीचे ही बाइक सवार 3 अज्ञात लुटेरों ने प्रार्थी को रोककर मारपीट करते हुए हथियार दिखाकर डिग्गी में रखें 10 लाख रुपए का बैग छीना और फरार हो गए। गंज थाने में मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने नाकेबंदी करके लुटेरों की खोजबीन शुरू कर दी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

https://theruralpress.in/