बड़ी खबरः धरना प्रदर्शन अब बूढ़ा तालाब में नहीं, राज्योत्सव मैदान नवारायपुर में होगा

रायपुर। अब राजधानी के बूढ़ा तालाब के सामने स्थित धरना स्थल पर लोग प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। कलेक्टर सौरभ कुमार ने धरना स्थल को नवा रायपुर के सेक्टर 23 राज्योत्सव मैदान के सामने (तीन एकड़ जमीन सुरक्षित) स्थान्तरित किए जाने का आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कि अब बूढ़ा तालाब के सामने के धरना स्थल पर अब मात्र एक सौ की संख्या में ही प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण आंदोलन कर सकेंगे और इसके लिए भी प्रशासन से विधिवत अनुमति लेनी होगी। बूढ़ा तालाब के सामने के वर्तमान धरना स्थल पर केवल शांतिपूर्ण आंदोलन की ही अनुमति रहेगी।

यहां किसी भी प्रकार की रैली या जुलूस की अनुमति नहीं होगी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स, सराफा एसोसिएशन और स्थानीय पार्षद सहित लोगों ने भी इस स्थल को जनता को हो रही असुविधा को देखते हुए अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर