कोरोना का प्रभाव कम होते ही रायपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रियों की आवाजाही में हुई बढ़ोतरी! उड़ानें भी 42 फीसद ज्यादा उड़ीं
कोरोना का प्रभाव कम होते ही रायपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रियों की आवाजाही में हुई बढ़ोतरी! उड़ानें भी 42 फीसद ज्यादा उड़ीं

रायपुर। कोरोना का प्रभाव कम होते ही वापस से सब पटरी पर लौट रहा है। इसी के तहत अब हवाई यात्रियों की आवाजाही में जबरदस्त बढ़ोतरी होने लगी है। पिछले वर्ष मई की तुलना में इस वर्ष मई में रायपुर विमानतल से आने-जाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में सात गुना से ज्यादा बढ़ोतरी हुई।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष मई 2021 में रायपुर विमानतल से हवाई यात्रियों की आवाजाही 23,595 थी, जो इस वर्ष मई 2022 में बढ़कर एक लाख 95 हजार 870 हो गई। इस प्रकार हवाई यात्रियों की आवाजाही पिछले वर्ष की तुलना में 730.13 फीसद ज्यादा है।

इसी प्रकार पिछले वर्ष मई 2021 में 1040 उड़ानों की आवाजाही हुई थी, जो मई 2022 में बढ़कर 1,796 हो गई। रायपुर विमानतल में उड़ानों की आवाजाही में 42 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। विमानन अधिकारियों का कहना है कि कोरोना का प्रभाव कम होते ही हवाई यात्रियों का आना-जाना बढ़ने लगा है। साथ ही विमानन कंपनियों द्वारा नए-नए शहरों के लिए हवाई सेवाएं भी शुरू की जा रही हैं। इ

लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी डेली बुलेटिन के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए मामलों का ग्राफ बढ़ने लगा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net