Breaking-शाहीन बाग में चला बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने के खिलाफ प्रदर्शन
Breaking-शाहीन बाग में चला बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने के खिलाफ प्रदर्शन

नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा कई इलाकों में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाने का अभियान सोमवार को शाहीन बाग में पहुंचा है। इलाके में बुलडोजर के पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसी प्रकार का उपद्रव न हो इसके लिए शाहीनबाग में भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है।

सियासी दलों से जुड़े लोग भी कर रहे प्रदर्शन

बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ इलाके और सियासी दलों से जुड़े लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि गरीबों पर बुलडोजर नहीं चलने दिया जाएगा। इस प्रदर्शन में महिलाएं भी मौजूद हैं।

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

एसडीएमसी के चेयरमैन राजपाल ने बताया कि आज निगम अपना कार्य करेगा। हमारे कार्यकर्ता और अधिकारी तैयार हैं, बुलडोजर की भी व्यवस्था कर ली गई है।

चाहे बात तुगलकाबाद, संगम विहार, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी या शाहीन बाग की हो हर जगह से अतिक्रमण हटाया जाएगा। पुलिस ने हमें भारी मात्रा में सुरक्षा मुहैया कराई है।