रायपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Former CM Dr Raman Singh) ने वर्तमान सीएम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) की तारीफ की है। दरअसल सीएम बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister and Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee) की प्रथम पुण्यतिथि पर उनको नमन किया। जिसके बाद डॉ रमन सिंह ने उनके इस ट्वीट की प्रशंसा की है।

क्या लिखा है सीएम भूपेश बघेल ने

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Former CM Dr Raman Singh) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के ट्वीट को अच्छा बताते हुए उनके व्यक्तित्व से भी सीख लेने की सलाह दी है। डॉ. रमन सिंह (CM Bhupesh Baghel) ने अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के प्रथम पुण्यतिथि पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी को भूपेश जी ने याद किया अच्छा है, लेकिन उनके व्यक्तित्व से भी सीख लेने की जरूरत है। प्रदेश में विपक्ष पर राजनीतिक द्वेष और बदलापुर की तरह कार्यवाई चल रही है। उसे देखते हुए उनके व्यक्तित्व का छोटा अंश मुख्यमंत्री आत्मसात कर लें।

डॉ. सिंह (Dr Raman Singh) ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद आता-जाता रहता है। हम भी मुख्यमंत्री रहे जनता के विकास के लिए काम किया। अटल जी पर बोलने से पहले वे अपनी सरकार में उनके व्यक्तित्व को ढालें। नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत के बाद भी एनडीए के घटक दलों को साथ लेकर चल रहे हैं। यह अटल जी के संस्कार ही हैं।

सरकार का अच्छा फैसला

लेमरू एलीफेंट प्रोजेक्ट (Lemru Elephant Project) को लेकर कहा कि केवल नोटिफाई करने से नहीं होगा। पहले हाथी पर व्यापक प्रोजेक्ट बनाया गया था, उसे अमल में लाने की जरूरत है। आदिवासियों को सरकार भरोसे में लेकर काम करे। आरक्षण के संबंध में  उन्होंने कहा कि यह सरकार का अच्छा फैसला है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।