नेशनल डेस्क। देशभर में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में ओडिशा के बाद गुजरात के अहमदाबाद शहर में NID में एक साथ 24 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इनमें से दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बात दें कि 178 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। वहीं कैंपस को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
बता दें इससे पहले रायगढ़ जिले के दो छात्रावासों में रहने वाले 64 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कोरोना जांच में 64 छात्रों के नमूने पॉजिटिव पाए गए, लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं दिखा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…