TRP डेस्क : ”श्री राम” भगवान विष्णु के सातवें अवतार माने जाते हैं, इन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम से भी जाना जाता है। राम अयोध्या के राजा दशरथ के चार पुत्रो में से सबसे बड़े पुत्र थे। राम का विवाह मिथला के राजा जनक की पुत्री सीता के साथ हुआ था। कहा जाता है कि विवाह के बाद जनकपुर से लौटते हुए राम और सीता माता अयोध्या और जनकपुर के बीच जानकीनगर नाम की जगह पर रुके थे। अब जल्द ही यहाँ दुनिया का सबसे बड़ा और भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है। इस मंदिर का आकार अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के आकार से लगभग डेढ़ गुना होगा।


बता दें कि जानकीनगर राम मंदिर 270 फीट ऊंचे पहाड़ों पर बनने वाला है। मंदिर कि लंबाई 1080 फीट और चौड़ाई 540 फीट है। पटना के महावीर ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण का काम एसबीएल कंस्ट्रक्शन को दिया है। ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया है, कि यहाँ दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग भी स्थापित होगा, यह 33 फुट ऊँचा होगा। शिवलिंग का निर्माण तमिलनाडु के महाबलीपुरम में किया जा रहा है, यह ब्लैक ग्रेनाइट से बना 250 टन भारी शिवलिंग होगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…