TRP डेस्क : मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए NEET (National Eligibility cum Entrance Test) परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस संबध में उन छात्रों के लिए अच्छी खबर है जो इस परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं। यह परीक्षा UG (Under Graduate) और PG (Post Graduate), दोनों पाठ्यक्रमों के लिए होती हैं। जिसमें से NEET PG की परीक्षा जल्द ही होने जा रही है। हालाँकि NEET PG 2022 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों ने इसे स्थगित करने की मांग की थी, जिसे प्रबंधन ने नकार दिया और परीक्षा को यथावत रखा गया है। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही आने वाला है। इसे ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड किया जा सकेगा। जिन लोगो ने इस साल NEET परीक्षा का आवेदन भरा था, वह अपना प्रवेश पत्र (NBE) नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

कब होने वाली है NEET PG परीक्षा
NEET PG नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (National Board of Examinations) के द्वारा परीक्षा 21 मई, 2022 को आयोजित किया जाएगा। देशभर के कई परीक्षा केन्द्रों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल होंगे। साथ ही कोरोना को मद्दे नजर रखते हुए, कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा। उम्मीदवारों के द्वारा लगातार परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने माँग के बावजूद इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और तय तारीख 21 मई को ही परीक्षा ली जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
- सबसे पहले उम्मीदवार National Board of Examinations की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
- यहां NEET PG के सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब यहां NEET PG 2022 के प्रवेश पत्र से संबंधित लिंक प्राप्त होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ और सिक्योरटी पिन दर्ज करें।
- यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
- अब आपका प्रवेश पत्र सामने की स्क्रीन पर आ जाएगा।
- इसे डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…