Coronavirus Updates : नए मामलों में आई उछाल, एक दिन में 3712 नए केस दर्ज, एक्टिव केस 19,000 पार, 5 लोगों की हुई मौत
Coronavirus Updates : नए मामलों में आई उछाल, एक दिन में 3712 नए केस दर्ज, एक्टिव केस 19,000 पार, 5 लोगों की हुई मौत

नेशनल डेस्क। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के कुल 2841 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 31 लाख, 16 हजार 254 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 09 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है। अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 24 हजार 190 लोगों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या 19 हजार के नीचे आ गई है। फिलहाल देशभर में 18,604 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.04 फीसदी हो गया है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 3295 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 25 लाख, 73 हजार, 460 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट अब घटकर 0.58 फीसदी पर आ गई है। वीकली पॉजिटिविटी रेट भी अब 0.69 फीसदी हो गई है। अब तक देश में कुल 84.29 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के अंदर 4,86,628 सैंपल की जांच की गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net