बड़ी खबर : दिल्ली मुंडका अग्निकांड…और खत्म हो गईं 27 जिंदगियां, फैक्ट्री मालिकों को किया गया गिरफ्तार
बड़ी खबर : दिल्ली मुंडका अग्निकांड…और खत्म हो गईं 27 जिंदगियां, फैक्ट्री मालिकों को किया गया गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के मुंडका की एक तीन मंजिला इमारत में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 27 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इमारत में लगी आग की जांच तेज हो गई है।

मालिकों के खिलाफ लापरवाही और गैर इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज

NDRF की टीम को घटनास्थल पर मिले मानव अवशेषों की DNA जांच की जाएगी। वहीं पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री मालिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लापरवाही और गैर इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि एक बिल्डिंग का मालिक फरार है।

दिल्ली के मुंडका में आग का तांडव

गौरतलब है कि हादसा शुक्रवार को रोहतक रोड पर मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास हुआ। यहां एक 3 मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई। धीरे धीरे ये आग बिल्डिंग की दूसरी और तीसरी मंजिल तक फैल गई।

खबर मिलते ही, फायर ब्रिगेड और NDRF की टीमें मौके पर पहुंच गईं और लोगों को बचाने में जुट गए, लेकिन तेज गर्मी और भयानक आग के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद मुश्किल हो रहा था। बावजूद इसके फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा और कई लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net